उत्तर प्रदेश : महराजगंज
4 दिसम्बर 2025 : पुलिस अधीक्षक महराजगंज श्री सोमेंद्र मीना ने पुलिस कार्यालय स्थित अर्दली रूम में थाना सिंदुरिया, थाना पनियरा तथा थाना भिटौली के समस्त विवेचकों की बैठक कर विगत 6 माह से अधिक समय से लंबित विवेचनाओं की विस्तृत एवं गहन समीक्षा की।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक महोदय ने प्रत्येक लंबित प्रकरण की वर्तमान स्थिति, विवेचना में हुई प्रगति, देरी के कारणों तथा आवश्यक कार्यवाही की बिंदुवार जानकारी प्राप्त की।
लंबित विवेचनाओं के शीघ्र, गुणवत्तापूर्ण एवं विधिक निस्तारण हेतु विवेचकों को स्पष्ट एवं सख्त दिशा-निर्देश दिए गए। साथ ही यह भी निर्देशित किया गया कि विवेचना के दौरान साक्ष्यों का वैज्ञानिक संकलन, गवाहों के बयान समय से दर्ज करना तथा चार्जशीट को पूर्णतः तथ्यपरक एवं मजबूत बनाना सुनिश्चित किया जाए।
पुलिस अधीक्षक महोदय ने कहा कि जनता की पुलिस पर आस्था बनाए रखने के लिए विवेचना की गुणवत्ता एवं समयबद्ध निस्तारण अत्यंत आवश्यक है। किसी भी स्तर पर शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी तथा लंबित प्रकरणों के निस्तारण की समीक्षा की जाएगी।
जनपद महराजगंज पुलिस अपराध नियंत्रण के साथ-साथ गुणवत्तापूर्ण विवेचना एवं पीड़ितों को त्वरित न्याय दिलाने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध होकर कार्य कर रही है।
उत्तर प्रदेश न्यूज़ हैड कृष्ण कुमार गुप्ता की रिपोर्ट






