उत्तर प्रदेश : महराजगंज
4 दिसम्बर 2025 : पुलिस अधीक्षक श्री सोमेन्द्र मीना द्वारा पुलिस कार्यालय में जनसुनवाई आयोजित की गई। इस दौरान आमजन की समस्याओं और शिकायतों को गंभीरता व संवेदनशीलता के साथ सुना गया।पुलिस अधीक्षक ने सभी शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए। सभी थाना प्रभारियों को सचेत करते हुए जनसुनवाई और महिला हेल्पडेस्क को और अधिक प्रभावी बनाने के निर्देश दिए, ताकि पीड़ितों/शिकायतकर्ताओं को थाने से पुलिस कार्यालय तक अनावश्यक रूप से न आना पड़े। उन्होंने थाना प्रभारियों को यह भी निर्देशित किया कि जिन समस्याओं का समाधान थाना स्तर पर संभव है, उनका त्वरित, गुणवत्तापूर्ण और प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। पुलिस अधीक्षक ने जनता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हुए कहा कि जनसुनवाई का मुख्य उद्देश्य आमजन की समस्याओं का त्वरित और पारदर्शी समाधान करना है। इस दिशा में पुलिस विभाग निरंतर प्रयासरत है ताकि जनता को सुगम और त्वरित न्याय मिल सके।
उत्तर प्रदेश न्यूज़ हैड कृष्ण कुमार गुप्ता की रिपोर्ट






