उत्तर प्रदेश : मिर्जापुर (चुनार)
4 दिसम्बर 2025 : नगर के भरपुर लाइन निवासी एथलीट आर्यन ने मध्य प्रदेश के इंदौर में आयोजित चार दिवसीय 69वीं राष्ट्रीय स्कूल गेम्स प्रतियोगिता अंडर-14 वर्ग में दो सिल्वर मेडल जीतकर क्षेत्र का मान बढ़ाया है। आर्यन ने चार गुणा सौ मीटर रिले और बाधा दौड़ में शानदार प्रदर्शन करते हुए रजत पदक अपना कब्जा जमाया। संजय सिंह के पुत्र और सैफई स्पोर्ट्स कॉलेज इटावा के प्रशिक्षु आर्यन कक्षा नौ के छात्र हैं। उनकी उपलब्धि से परिवार के साथ खेल प्रेमियों में खुशी का माहौल है। आर्यन कड़ी मेहनत कर तैयारी कर रहे हैं। वे भविष्य में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व कर देश का परचम लहराना चाहते हैं।
स्टेट को – ऑडिनेटर उत्तरप्रदेश गोपीनाथ मिश्रा की रिपोर्ट




