पुलिस अधीक्षक, महाराजगंज द्वारा जन्माष्टमी पर्व के दृष्टिगत थाना सिंदुरिया का आकस्मिक निरीक्षण किया गया !
उत्तर प्रदेश : महाराजगंज
16 अगस्त 2025 : निरीक्षण के दौरान SP ने थाना परिसर की साफ-सफाई का जायजा लिया । परिसर को स्वच्छ और व्यवस्थित रखने के प्रयासों की सराहना की गई, साथ ही इसे निरंतर बनाए रखने हेतु थाना प्रभारी और कर्मचारियों को निर्देश दिए गए । इसके अतिरिक्त, थाने पर संधारित विभिन्न अभिलेखों, जैसे प्राथमिकी रजिस्टर, अपराध रजिस्टर, महिला हेल्प डेस्क रजिस्टर, शिकायत रजिस्टर और अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेजों की गहनता से जांच की गई ।अभिलेखों में पूर्णता और नियमित अद्यतन सुनिश्चित करने के लिए संबंधित कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए ।SP ने थाने पर लंबित प्रार्थना पत्रों और प्रकरणों के निस्तारण की प्रगति की समीक्षा की । उन्होंने थाना प्रभारी और कर्मचारियों को जनता की शिकायतों का त्वरित, पारदर्शी, और प्रभावी ढंग से निस्तारण करने के लिए प्रेरित किया ।विशेष रूप से, अपराध नियंत्रण और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस कर्मियों को सतर्कता और सक्रियता के साथ कार्य करने का निर्देश दिया गया ।पुलिस अधीक्षक ने कहा, कि “थाना स्तर पर पुलिसिंग की गुणवत्ता जनता के विश्वास को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है । हमारा लक्ष्य है कि प्रत्येक शिकायत का समयबद्ध और निष्पक्ष समाधान हो, ताकि जनता को त्वरित न्याय मिल स के।”निरीक्षण के दौरान अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी उपस्थित र हे।स्टेट न्यूज़ हैड उत्तर प्रदेश कृष्ण कुमार गुप्ता की रिपोर्ट

*महत्वपूर्ण सूचना* 📢
*”स्वर विद्रोह टाइम्स”* का व्हाट्सएप पर अधिकृत चैनल उपलब्ध है, चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक कर फॉलो करे –
https://whatsapp.com/channel/0029Va9Ll505q08WpNIJyB2G
*”भारत संरक्षण पार्टी (PIP)”* के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करे –*
https://chat.whatsapp.com/D7G2VrWYHin3abyqi0NsUM
