उत्तर प्रदेश : मिर्जापुर (चुनार)
16 अगस्त 2025 : स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम के दौरान कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल ने बाढ़ से प्रभावित पक्का पूल से रेलवे स्टेशन जाने वाले मुख्य मार्ग बालूघाट का निरीक्षण किया । जहां बाढ़ के समय में स्थानीय लोगों को नाव पर सवार होकर सड़क पार करना पड़ता था । स्थानीय दिनेश सिंह पटेल, समर्थ पटेल आदि लोगों ने बताया कि गंगा की बाढ़ का पानी सड़क पर चढ़ जाने से इस पर आवागमन पूरी तरह बाधित हो जाता है । बताया कि यह मार्ग चुनार नगर और आसपास के ग्रामीण इलाकों को जोड़ने वाली प्रमुख कड़ी है । इस मार्ग से प्रतिदिन हजारों वाहन राहगीर गुजरते हैं और इस मार्ग से सोनभद्र, वाराणसी, भदोही जाने में लोगों को कम दूरी तय करना पड़ता है । यह मार्ग हर वर्ष बाढ़ के दिनों में पानी भरने से लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है । जिसपर मंत्री आशीष पटेल जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार व सीडीओ विशाल कुमार के साथ बालूघाट पहुंचे और मौके स्थलीय निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान स्थानीय लोगों ने मंत्री को बताया कि अभी सवा किलोमीटर सड़क का चौड़ीकरण कार्य लोेक निर्माण विभाग द्वारा करवाया जा रहा है । यदि सड़क की ऊंचाई लगभग एक मीटर और बढ़ा दी जाए तो गंगा की बाढ़ आने पर भी यातायात प्रभावित नहीं होगा । मंत्री आशीष पटेल ने आश्वासन दिया कि लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को बुलाकर सड़क की ऊंचाई बढ़ाने की तकनीकी संभावनाओं की जांच कराई जाएगी । उन्होंने कहा कि यदि यह विकल्प व्यावहारिक पाया गया तो प्रस्ताव तैयार कर कार्यवाही कराई जाएगी । इस दौरान एसडीएम राजेश कुमार वर्मा, मनीष राय समेत बड़ी संख्या में अन्य अधिकारी मौजूद रहे ।स्टेट न्यूज़ को-ऑर्डिनेटर उत्तर प्रदेश गोपीनाथ मिश्रा की रिपोर्ट

*महत्वपूर्ण सूचना* 📢
*”स्वर विद्रोह टाइम्स”* का व्हाट्सएप पर अधिकृत चैनल उपलब्ध है, चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक कर फॉलो करे –
https://whatsapp.com/channel/0029Va9Ll505q08WpNIJyB2G
*”भारत संरक्षण पार्टी (PIP)”* के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करे –*
https://chat.whatsapp.com/D7G2VrWYHin3abyqi0NsUM
