उत्तर प्रदेश : महाराजगंज
18 अगस्त 2025 : नौतनवा विधानसभा क्षेत्र में एक बार फिर रसोई गैस की भारी किल्लत देखने को मिल रही है, जिससे आम जनजीवन पर बड़ा असर पड़ा है । सोनौली और नौतनवा दोनों ही क्षेत्रों में गैस के लिए लोगों को घंटों लाइन में लगना पड़ रहा है । यह स्थिति बीते कुछ दिनों से लगातार बनी हुई है, जिससे लोगों में नाराजगी और चिंता दोनों बढ़ गई है । सोनौली में गैस की किल्लत को लेकर लोगों में खासा आक्रोश देखा जा रहा है । स्थानीय निवासी और प्रतिष्ठित व्यापारी तथा भाजपा नेता रवि वर्मा ने आरोप लगाया है कि कुछ लोग राजनीतिक लाभ के उद्देश्य से जानबूझकर इस संकट को पैदा कर रहे हैं । उनका कहना है कि आम जनता इस साजिश का शिकार बन रही है और भोर से ही गैस वितरण केंद्र के बाहर लंबी कतारों में खड़ी रहने को मजबूर है । सोनौली गैस वितरण एजेंसी के कर्मचारियों का कहना है कि “गैस ऊपर से ही नहीं आ रही है”, जिसके कारण संकट उत्पन्न हुआ है। उनका कहना है कि वितरण केंद्र पर पर्याप्त मात्रा में सिलेंडर नहीं पहुंच रहे हैं, जिससे यह स्थिति बनी हुई है ।नौतनवा में भी गैस की भारी कमी देखी जा रही है । इंडियन गैस एजेंसी के मैनेजर धनंजय पांडे ने जानकारी दी कि गैस लेकर आ रही एक गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई है, जिसके चलते समय पर गैस की आपूर्ति नहीं हो पा रही है । इससे आम उपभोक्ताओं को परेशानी झेलनी पड़ रही है ।राजनीतिक हलकों में भी चर्चा गर्म !
रसोई गैस की इस किल्लत को लेकर नौतनवा विधानसभा क्षेत्र में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है । लोग इसे प्रशासनिक लापरवाही तो कोई इसे राजनीतिक साजिश बता रहा है । सोशल मीडिया और सार्वजनिक स्थलों पर भी इस मुद्दे को लेकर तीखी बहस हो रही है । स्थानीय जनता की मांग है कि प्रशासन इस समस्या का तत्काल समाधान निकाले और गैस की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करे । साथ ही इस पूरे मामले की जांच कर जिम्मेदार लोगों पर कार्यवाही की जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की समस्याओं से लोगों को दो-चार न होना पड़े ।ब्लॉक ब्यूरो चीफ लक्ष्मीपुर महेन्द्र की रिपोर्ट

*महत्वपूर्ण सूचना* 📢
*”स्वर विद्रोह टाइम्स”* का व्हाट्सएप पर अधिकृत चैनल उपलब्ध है, चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक कर फॉलो करे –
https://whatsapp.com/channel/0029Va9Ll505q08WpNIJyB2G
*”भारत संरक्षण पार्टी (PIP)”* के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करे –*
https://chat.whatsapp.com/D7G2VrWYHin3abyqi0NsUM
