उत्तर प्रदेश : मिर्जापुर (चुनार)
23 दिसम्बर 2025 : चुनार नगर के गंगेश्वर नाथ स्थित राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में मंगलवार को वार्षिकोत्सव “अनुगूँज” आयोजन किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि संयुक्त शिक्षा निदेशक उदयभान सिंह ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया । तत्पश्चात कॉलेज की प्रधानाचार्या रश्मि सिंह ने मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि को पुष्प गुच्छ, बुके एवं अशोक सम्राट की स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका स्वागत किया । इस दौरान मुख्य अतिथि ने छात्राओं द्वारा लगाए गए कैरियर प्रदर्शनी का अवलोकन किया और छात्राओं से वार्ता कर उनके द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में किए जा रहे तैयारी कि जानकारी लिए । मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में छात्राओं के प्रतिभा का सराहना करते हुए उनको शिक्षा देने वाले शिक्षकों का तारीफ किया । वार्षिकोत्सव में छात्राओं ने सांस्कृतिक एवं रंगारंग कार्यक्रमों की भव्य प्रस्तुति की और जिसकी शुरूआत छात्राओं ने गणेश वंदना व सरस्वती वंदना “हे हंस वाहिनी ज्ञान दायिनी मां सरस्वती जीवन सफल कर दे” से किया इसके बाद स्वागत गीत पर नृत्य, देश भक्ति गीत, कव्वाली, भजन के साथ ही नारी सशक्तिकरण पर आधारित सामूहिक गीत “बेखौफ अब जीना है मुझे” की प्रस्तुति कर उपस्थित लोगों को तालिया बजाने पर मजबूर कर दिया । मुख्य अतिथि द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम, करियर मेला, प्रदर्शनी में प्रतिभाग करने वाले छात्राओं को मोमेंटो प्रशस्ति पत्र व कॉलेज की अध्यापिकाओ को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया । इस दौरान प्रधानाचार्य रा. बा. इ. का. गोतवा किरन सिंह, प्रधानाचार्य शोभा सिंह, प्रभारी प्रधानाचार्य रा. बा. इ. का. डोमनपुर पायल जायसवाल, प्रधानाचार्य रा. बा.हाईस्कूल अदलपुरा ओमप्रकाश, प्रधानाचार्य रा. बा. हाईस्कूल पहाड़ी सुमित शर्मा आदि प्रमुख मौजूद रहे । प्रभारी प्रधानाचार्या रश्मि सिंह ने कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों के प्रति आभार प्रकट किया ।स्टेट को-ऑर्डिनेटर उत्तर प्रदेश गोपीनाथ मिश्रा की रिपोर्ट

*महत्वपूर्ण सूचना* 📢
*”स्वर विद्रोह टाइम्स”* का व्हाट्सएप पर अधिकृत चैनल उपलब्ध है, चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक कर फॉलो करे –
https://whatsapp.com/channel/0029Va9Ll505q08WpNIJyB2G
*”भारत संरक्षण पार्टी (PIP)”* के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करे –*
https://chat.whatsapp.com/D7G2VrWYHin3abyqi0NsUM









