उत्तर प्रदेश : मिर्जापुर (चुनार)
6 दिसंबर 2025 : पुलिस ने अष्टधातु की मूर्ति चोरी की घटना में पांचवां आरोपी 20 हजार का इनामिया अभियुक्त पवन कुमार उर्फ पप्पू पटेल को गिरफ्तार किया है। पवन कुमार उर्फ पप्पू पटेल बसाढ़ी थाना अहरौरा जनपद मीरजापुर का रहने वाला है।
पुलिस ने बताया कि पवन कुमार उर्फ पप्पू पटेल के खिलाफ प्राचीन स्मारक संरक्षण अधिनियम, प्राचीन वस्तु एवं काला खजाना अधिनियम बीएनएस थाना चुनार जनपद मीरजापुर दर्ज है|
पुलिस ने बताया कि अष्टधातु की वेणुगोपाल की मूर्ति चोरी की उपरोक्त घटना में पूर्व में 04 अभियुक्तों की गिरफ्तारी की जा चुकी है तथा अष्टधातु की मूर्ति वजन करीब-15 किग्रा को बरामद किया जा चुका है|
स्टेट को – ऑडिनेटर उत्तर प्रदेश गोपीनाथ मिश्रा की रिपोर्ट




