उत्तर प्रदेश : मिर्जापुर (चुनार)
6 दिसम्बर 2025 : तहसील सभागार में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में आएं फरियादियों की समस्याओं को मंडलायुक्त राजेश प्रकाश ने सुना। धनैता गांव निवासी नीरज सिंह ने शिकायती प्रार्थना पत्र देते हुए कहा कि गांव के ही रामधारी व विजय नरायन ने चकरोड आराजी नंबर 55 पर कब्जा कर लिया है, जिससे खेत पर जाने लोगो को बड़ी कठिनाई का सामना करना पड़ता है। जिसे नापकर बंदोबस्ती नक्शे के अनुसार चिन्हित कर अतिक्रमण मुक्त कराया जाए जिस पर मंडलायुक्त ने एसडीएम को निर्देश दिया कि राजस्व व पुलिस की टीम गठित कर इस मामले का हर हाल में आज ही निस्तारण कराकर हमें अवगत कराए। आराजी लाइन सुल्तानपुर निवासी विकास प्रजापति ने शिकायत किया कि गांव से सटे पुरानी छावनी केला बेला में चकबंदी के समय से ही आराजी नंबर 302 में चक नाली बना था| जिसे कुछ दबंग लोगों ने अतिक्रमण कर लिया है, जिसे मुक्त कराया जाए। भभौरा गांव निवासी रामजियावन प्रसाद प्रार्थना पत्र देकर कहा कि ग्राम पंचायत के वोटर लिस्ट में बाहरी लोग मतदाता बने हुए है जिससे चुनाव में धांधली की जाती है समाधान दिवस व आईजीआरएस पर शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई नही हुई है। जमुई निवासी रामदुलार ने शिकायत किया कि सरैया सिकंदरपुर निवासी जुगनू व सुरेन्द्र सोनकर ने प्रार्थी के पट्टे की भूमि पर कब्जा कर लिया है। कुल 65 प्रार्थना पत्र पड़े जिसमें मौके पर दो का निस्तारण हुआ। इस दौरान एसडीएम राजेश कुमार वर्मा, तहसीलदार ईवेन्द्र सिंह, नायब तहसीलदार कल्पना, राजस्व निरीक्षक तारकेश्वर मिश्रा, संजीव पांडेय आशीष सिंह, संतोष सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी लेखपाल मौजूद रहे।
स्टेट को – ऑडिनेटर उत्तर प्रदेश गोपीनाथ मिश्रा की रिपोर्ट




