उत्तर प्रदेश : बलिया
03 सितम्बर 2025 : SP बलिया श्री ओमवीर सिंह के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण के लिये चलाये जा रहे अभियान के क्रम में ASP उत्तरी श्री अनिल कुमार झा के निकट पर्यवेक्षण में व CO रसड़ा श्री आलोक कुमार गुप्ता एवं प्रभारी निरीक्षक रसड़ा श्री योगेन्द्र बहादुर सिंह के कुशल नेतृत्व में रसड़ा पुलिस टीम को मिली सफलता ।घटना का संक्षिप्त विवरण –
उल्लेखनीय है कि दिनांक 24.07.2025 को थाना रसड़ा पर वादी द्वारा तहरीर के माध्यम से अवगत कराया गया कि वादी के आबादी की जमीन पर कब्जा करने की नियत से प्रतिवादी द्वारा उस पर लगे पेड़ को काट रहे थे तभी वादी के भाई चन्द्रीका सिंह व सुर्यनाथ सिंह द्वारा उनको काटने से माना किया गया तो प्रतिवादीगण धनन्जय सिंह, खड़क सिंह पुत्रगण गुलाब सिंह, गुलाब सिंह पुत्र स्व रामदास सिंह द्वारा गाली गलौज देते हुए वादी के भाई से मारपीट की गयी जिसमें पीड़ित गम्भीर रूप से घायल हो गया । इस सम्बन्ध में प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय द्वारा मु0अ0सं0 282/25 धारा 115 (2), 352, 351 (3), 117 (2), बी0एन0एस0 के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया । इलाज के दौरान मजरूब की मृत्यु हो जाने के उपरान्त मुकदमा उपरोक्त में धारा 105 BNS की बढोत्तरी की गयी ।इसी क्रम में आज दिनांक 03.09.2025 को उ0नि0 श्री शिवम कुमार थाना रसड़ा जनपद बलिया मय हमराह के देखभाल क्षेत्र, तलाश वांछित अभियुक्त सम्बन्धित मु0अ0सं0 282/25 धारा 115 (2), 352, 351 (3), 117 (2), 105 बी0एन0एस0 में मामूर थे कि जरिये मुखबिर खास की सूचना पर मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित वांछित अभियुक्तगण 1. खडक उर्फ खडग सिंह पुत्र गुलाब सिंह उम्र 28 वर्ष 2.धनन्जय सिंह पुत्र गुलाब सिंह उम्र 35 वर्ष निवासीगण ग्राम बैजलपुर थाना रसड़ा जनपद बलिया को रसड़ा रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्तगण के खिलाफ थाना स्थानीय द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही पूर्ण करते हुए मा0 न्यायालय रवाना किया गया ।सम्बन्धित अभियोग –
मु0अ0सं0 282/25 धारा 115(2),352,351(3),117(2),105 बी0एन0एस0 थाना रसड़ा जनपद बलिया ।गिरफ्तार वांछित अभियुक्तगण का नाम व पता –
1. खड़क उर्फ खडग सिंह पुत्र गुलाब सिंह निवासी ग्राम बैजलपुर थाना रसड़ा जनपद बलिया उम्र 28 वर्ष । 2. धनन्जय सिंह पुत्र गुलाब सिंह निवासी ग्राम बैजलपुर थाना रसड़ा जनपद बलिया उम्र 35 वर्ष ।गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम –
1. उ0नि0 श्री शिवम कुमार थाना रसड़ा जनपद बलिया 2. हे0का0 आलोक सिंह थाना रसड़ा जनपद बलिया 3. हे0का0 कपिल देव पाल थाना रसड़ा जनपद बलियातहसील ब्यूरो चीफ रसड़ा तारकेश्वर गुप्ता की रिपोर्ट

*महत्वपूर्ण सूचना* 📢
*”स्वर विद्रोह टाइम्स”* का व्हाट्सएप पर अधिकृत चैनल उपलब्ध है, चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक कर फॉलो करे –
https://whatsapp.com/channel/0029Va9Ll505q08WpNIJyB2G
*”भारत संरक्षण पार्टी (PIP)”* के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करे –*
https://chat.whatsapp.com/D7G2VrWYHin3abyqi0NsUM
