उत्तर प्रदेश : गोरखपुर
06 जून 2025 : पर्यावरण दिवस एवं यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महाराज जी के जन्मदिन पर सन रोज संस्थान द्वारा जनहित कार्य के तहत गर्मी में राहगीरों के लिए पारंपरिक रूप से नि:शुल्क स्वच्छ जल प्याऊ मेडिकल रोड स्थित सेंटर फॉर ब्रेन एंड स्पाइन क्लीनिक के सामने न्यूरो सर्जन डॉ. सौरव श्रीवास्तव के नेतृत्व में एश्प्रा जेम्स एंड ज्वेलर्स के सहयोग से लगाया गया । संस्थान चेयरमैन विवेक कुमार अस्थाना द्वारा सभी अतिथियों को पट्टीका पहनाकर कर स्वागत किया गया । तत्पश्चात् अतिथियों एवं संस्थान पदाधिकारी ने यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महाराज जी के छायाचित्र पर तिलक कर, पुष्पवर्षा कर एवं एक-दूसरे को लड्डू खिलाकर जन्मदिन मनाया और प्याऊ का उद्घाटन फीता काटकर एवं राहगीरों को जल पीलाकर किया । इसी क्रम में पर्यावरण दिवस पर पौधारोपण भी किया गया । इस अवसर पर महापौर डॉ मंगलेश श्रीवास्तव ने कहा सन रोज संस्थान द्वारा गर्मी के दिनों में राहगीरों के लिए नि:शुल्क स्वच्छ जल प्याऊ लगाकर उनकी प्यास बुझाना सबसे बड़ा पुनीत कार्य है और इस जनहित कार्य के तहत पर्यावरण दिवस पर उ.प्र. के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का जन्मदिन मानना हम सबके लिए गर्व की बात है । इस पुनीत कार्य के लिए संस्था के सदस्यों एवं प्रायोजकों को बधाई देता हूं । कार्यक्रम में बीजेपी महानगर अध्यक्ष देवेश श्रीवास्तव, उ.प्र. राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष चारु चौधरी, पूर्व महानगर अध्यक्ष राजेश गुप्ता, बीजेपी महानगर मंत्री अजय श्रीवास्तव ने अपने विचार रखें । संस्थान के अध्यक्ष विवेक कुमार अस्थाना ने सभी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जनहित कार्यों के तहत गर्मी में नि:शुल्क जल प्याऊ राहगीरों के लिए राहत का कार्य करेगा, जो लगभग 20 दिनों तक संचालित रहेगा । संस्थान द्वारा दो स्थानों पर प्याऊ लगाया जा रहा है जिसका पहला उद्घाटन आज हुआ और दूसरा प्याऊ बरगदवां चौक स्थित प्रगति लान के सामने 8 जून को लगेगा । श्री अस्थाना जी ने कहा कि हमें खुशी और गर्व है कि मुख्यमंत्री का जन्मदिन ऐसे पुनीत कार्यों के साथ मनाया जा रहा है । इस अवसर पर पूर्व पार्षद राजेश जायसवाल, न्यूरोसर्जन डॉक्टर सौरभ श्रीवास्तव, संस्था के उप प्रचार सचिव कुलदीप शर्मा, व्यापारी राधारमण जायसवाल, कंचन लता मिश्रा शाहिद तमाम लोग उपस्थित रहे ।तहसील ब्यूरो चीफ कैम्पियरगंज दुष्यंत लाल श्रीवास्तव की रिपोर्ट

*महत्वपूर्ण सूचना* 📢
*”स्वर विद्रोह टाइम्स”* का व्हाट्सएप पर अधिकृत चैनल उपलब्ध है, चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक कर फॉलो करे –
https://whatsapp.com/channel/0029Va9Ll505q08WpNIJyB2G
*”भारत संरक्षण पार्टी (PIP)”* के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करे –*
https://chat.whatsapp.com/D7G2VrWYHin3abyqi0NsUM
