थाना नगरा, जनपद बलिया द्वारा अज्ञात व्यक्ति के द्वारा धोखाधड़ी / ठगी कर निकाली गई धनराशि को होल्ड कराते हुये 94,000/- रूपये शिकायतकर्ता / आवेदिका के खाते में कराया गया वापस ।
उत्तर प्रदेश : बलिया
21 जनवरी 2026 : उल्लेखनीय है कि शिकायतकर्ता श्रीमती रागिनी उपाध्याय पत्नी आनंद कुमार उपाध्याय निवासी खनवर नवादा थाना नगरा बलिया द्वारा थाना नगरा बलिया में आकर शिकायत दर्ज करायी गयी, जिसमें शिकायतकर्ता के बंधन बैंक के खातें से अलग अलग तिथियों को कुल-94,000/- रूपये (शब्दो में- चौरानबे हजार) फर्जी तरीके से धोखा देकर स्थानान्तरण किया गया था ।SP बलिया श्री ओमवीर सिंह व ASP (द.) / नोडल साइबर सेल बलिया श्री कृपा शंकर के निर्देशन में थाना नगरा बलिया द्वारा तत्काल शिकायत को संज्ञान मे लेते हुए त्वरित विधिक कार्यवाही की गयी, जिसके फलस्वरूप दिनाँक- 21.01.2026 को शिकायतकर्ता श्रीमती रागिनी उपाध्याय पत्नी आनंद कुमार उपाध्याय निवासी खनवर नवादा थाना नगरा बलिया के खाते में धोखाधड़ी की सम्पूर्ण धनराशि 94,000/- रूपये मा0 न्यायालय के आदेश के क्रम में धनराशि को वापस कराया गया । शिकायतकर्ता द्वारा बलिया पुलिस तथा थाना नगरा बलिया की प्रशंसा करते हुए आभार व्यक्त किया गया ।थाना नगरा पुलिस टीम बलिया –
1- थानाध्यक्ष श्री संजय कुमार थाना नगरा बलिया 2- उ0नि0 श्री संदीप कुमार ( साइबर प्रभारी थाना नगरा बलिया ) 3- हे0का0 विवेक पाठक(कम्प्यूटर आपरेटर) थाना नगरा बलिया 4- आरक्षी विजेंद्र यादव (साइबर हेल्प डेस्क थाना नगरा बलिया 5- आरक्षी विद्यासागर (साइबर हेल्प डेस्क थाना नगरा बलियातहसील ब्यूरो चीफ रसड़ा तारकेश्वर गुप्ता की रिपोर्ट

*महत्वपूर्ण सूचना* 📢
*”स्वर विद्रोह टाइम्स”* का व्हाट्सएप पर अधिकृत चैनल उपलब्ध है, चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक कर फॉलो करे –
https://whatsapp.com/channel/0029Va9Ll505q08WpNIJyB2G
*”भारत संरक्षण पार्टी (PIP)”* के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करे –*
https://chat.whatsapp.com/D7G2VrWYHin3abyqi0NsUM




