उत्तर प्रदेश : महाराजगंज
21 जनवरी 2026 : SP महाराजगंज श्री सोमेन्द्र मीना के निर्देशन में, ASP महाराजगंज श्री सिद्धार्थ के मार्गदर्शन में तथा CO नौतनवा श्री अंकुर गौतम के पर्यवेक्षण में, थानाध्यक्ष बरगदवा श्री शैलेन्द्र शुक्ला के नेतृत्व में दिनांक 20.01.2026 को समय 04:30 बजे गौतस्करी एवं गोवध की रोकथाम के उद्देश्य से सघन चेकिंग अभियान चलाया गया । चेकिंग के दौरान थाना ठूठीबारी पुलिस बल द्वारा पड़ियाताल मंदिर के पास चैकिंग की जा रही थी । इसी क्रम में मुखबिर खास से सूचना प्राप्त हुई कि एक सफेद रंग की पिकअप वाहन में गौवंशीय पशुओं को गोवध हेतु गड़ौरा बाजार ठूठीबारी से सीहाभार होते हुए ग्राम खैरहवा जंगल, टोला खैराटी चौराहे की ओर ले जाया जा रहा है । सूचना पर विश्वास कर पुलिस टीम खैराटी चौराहे के पास पहुँची । कुछ समय पश्चात सीहाभार की ओर से एक संदिग्ध पिकअप वाहन आता हुआ दिखाई दिया । पुलिस द्वारा वाहन को रोकने का प्रयास किया गया, परंतु पुलिस बल को देखकर चालक वाहन को तेज गति से बेलहिया की ओर भगाने लगा । पुलिस टीम द्वारा पीछा कर घेराबंदी की गई, जिसके दौरान ग्राम सेमरहना में चकरोड के रास्ते पर पिकअप वाहन पलट गई । मौके पर पहुँचकर वाहन की तलाशी ली गई, जिसमें कोई अभियुक्त मौजूद नहीं पाया गया । पिकअप वाहन के पीछे ढाले में कुल 08 गोवंशीय पशु गोवध हेतु अत्यंत क्रूरता पूर्वक बंधे हुए पाए गए । पुलिस द्वारा सूचना देने पर मौके पर पहुँचे पशु चिकित्साधिकारी द्वारा परीक्षण उपरांत 03 गाय एवं 01 बछड़ा (कुल 04 गोवंशीय पशु) को मृत घोषित किया गया, जिनका मौके पर ही पोस्टमार्टम कराया गया । शेष 01 गाय एवं 03 बछड़े (कुल 04 गोवंशीय पशु) को जीवित एवं स्वस्थ बताया गया । उक्त प्रकरण में थाना बरगदवा पर मु0अ0सं0 06/2026, धारा 3/5A/8 उत्तर प्रदेश गोवध निवारण अधिनियम एवं धारा 11 पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।बरामदगी का विवरण –
04 राशि गोवंश एवं 04 राशि गोवंश बछड़ा (03 राशि मृत गोवंश एवं 01 राशि मृत गोवंश बछड़ा) 01 अदद पिकअप वाहन संख्या UP57 BT 3844अभियुक्त –
नाम / पता – अज्ञातबरामदगी करने वाली पुलिस टीम –
उ0नि0 ओमप्रकाश यादव – थाना बरगदवा उ0नि0 विवेक कुमार सिंह – थाना बरगदवा उ0नि0 अजीत कुमार भारती – थाना बरगदवा उ0नि0 प्रणव कुमार ओझा – थाना ठूठीबारी उ0नि0 बृजेश पाण्डेय – थाना ठूठीबारी हे0का0 राजन कुमार दूबे – थाना बरगदवा का0 विवेकानन्द – थाना बरगदवा का0 अनूप यादव – थाना ठूठीबारी का0 मृत्युंजय तिवारी – थाना ठूठीबारी का0 बलवन्त यादव – थाना ठूठीबारी जनपद पुलिस द्वारा गोतस्करी एवं पशु क्रूरता के विरुद्ध अभियान आगे भी निरंतर जारी रहेगा ।स्टेट न्यूज़ हैड उत्तर प्रदेश कृष्ण कुमार गुप्ता की रिपोर्ट

*महत्वपूर्ण सूचना* 📢
*”स्वर विद्रोह टाइम्स”* का व्हाट्सएप पर अधिकृत चैनल उपलब्ध है, चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक कर फॉलो करे –
https://whatsapp.com/channel/0029Va9Ll505q08WpNIJyB2G
*”भारत संरक्षण पार्टी (PIP)”* के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करे –*
https://chat.whatsapp.com/D7G2VrWYHin3abyqi0NsUM




