हौसला बुलंद चोरों ने एक और दरोगा के घर को बनाया निशाना !

ढाई लाख नगदी समेत करीब 15 लाख रुपए के आभूषण पर हाथ साफ किया, घटना के समय भवन स्वामी वन दरोगा शादी समारोह में शामिल होने अपने गांव गए थे !

दो दिन पूर्व भी रेलवे कालोनी में जीआरपी चौकी इंचार्ज के घर का ताला तोड़ कर चोरों ने पचास हजार रुपए पर हाथ साफ किया था, नगर क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी से मोहल्ले के वासियों में दहशत !

उत्तर प्रदेश : मिर्जापुर (चुनार)

1 दिसंबर 2025 : स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला उस्मानपुर में वन दरोगा अरुण कुमार तिवारी के आवास को चोरों ने निशाना बनाया और ढाई लाख नगदी समेत करीब 15 लाख रुपए के आभूषण लेकर चंपत हुए। घटना के समय परिवार के सभी सदस्य अपने गांव आजमगढ़ में किसी विवाह समारोह में शामिल होने के लिए गए थे। रविवार की देर रात जब वे वापस घर लौटे तो अंदर कमरों के ताले टूटे मिले और चोरों ने बेटे के कमरे से बहू के आभूषण समेत नगदी उड़ा दी। मामले की सूचना पर रात में ही 112 मौके पर पहुंची थी। सोमवार की सुबह जब आस-पास के लोगों को घटना की जानकारी मिली तो मौके पर बड़ी संख्या में लोग पहुंच गए। वन दरोगा “अरुण तिवारी” ने बताया कि घर का ताला तोड़ कर चोरों ने ढाई लाख नगदी व साढ़े बारह लाख रुपए का आभूषण उठा ले गए। अरुण ने कोतवाली में तहरीर देकर पैसा आभूषण बरामद करने कि गुहार लगाई।

स्टेट को – ऑडिनेटर उत्तरप्रदेश गोपीनाथ मिश्रा की रिपोर्ट

 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *