उतर प्रदेश : गोरखपुर
25 नवम्बर 2025 : जिले के सिकरीगंज के पास डभरा गांव में एक 69 वर्षीय वृद्धा महिला अपने घर में लकड़ी से आग लगाकर खाना बना रही थी आग जलाते वक्त अचानक ऑग कपड़ों में लग गई जिसका अंदाजा वृद्ध को नहीं लगा जिसके कारण वृद्ध महिला ऑग की चपेट में आ गई आनन-फानन में परिवार जन ने देखा तो जल्दी से 108 एंबुलेंस को कॉल किया गया सूचना मिलते ही एंबुलेंस कर्मचारी मौके पर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया तत्काल इस एंबुलेंस की इस सेवा को देखते हुए सभी लोगों ने सरकार द्वारा चलाई गई इस सेवा की खूब सराहना की |
उत्तर प्रदेश न्यूज़ हैड कृष्ण कुमार गुप्ता की रिपोर्ट




