पुरानी पेंशन बहाली एवं टेट प्रकरण लिए शिक्षक, कर्मचारी व अधिकारी दिल्ली के लिए रवाना !

उत्तर प्रदेश : गोरखपुर

25 नवंबर 2025 : 24 नवम्बर को अटेवा पेंशन बचाओ मंच जनपद गोरखपुर के शिक्षक कर्मचारी 25 नवंबर को पेंशन शंखनाद महारैली के लिए सैकड़ो की संख्या में गोरखपुर के शिक्षक, कर्मचारी व अधिकारी जंतर-मंतर दिल्ली के लिए रवाना हुए अटेवा के जिला अध्यक्ष सुनील कुमार दूबे व जिला महामंत्री ज्ञान प्रकाश सिंह ने कहा कि अटेवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बन्धु के नेतृत्व में अटेवा निरंतर संघर्षरत है टीईटी परीक्षा अनिवार्यता शिक्षकों पर थोपा गया एक काला कानून है जिसका महारैली के द्वारा पूरजोर विरोध किया जाएगा जिला उपाध्यक्ष राजकुमार व संतोष पाठक ने अपने संबोधन में कहा कि एनपीएस यूपीएस केवल पूंँजी पतियों का षड्यंत्र है संघर्ष के क्रम में हम अटेवा के साथ हैं और साथ रहेंगे पुरानी पेंशन बहाली के लिए अटेवा ईमानदारी से अडिग एवं संघर्षरत है। शिव प्रसाद शर्मा व वीरेंद्र प्रसाद ने कहा कि महारैली का पूर्ण समर्थन कई विभागों के लोग इसमें शामिल हैं जैसे रेलवे के कर्मचारी, सिंचाई विभाग, PWD के कर्मचारी, नगर निगम के कर्मचारी, पंचायती राज विभाग, स्वास्थ्य विभाग, लेखपाल संघ, शिक्षा विभाग एवं कई विभागों के लोग का समर्थन इस रैली को मिला है । इस महारैली की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष सुनील कुमार दूबे ने किया। इस रैली में ज्ञान प्रकाश सिंह, संतोष पाठक, रामराज, राजकुमार, मनोज शर्मा, शिव प्रसाद शर्मा सुनील शर्मा, अर्जुन गुप्ता, यादवेन्द्र यादव, मेवा लाल मौर्य, रमेश, इश्तियाक अहमद, दिलीप गुप्ता, अभिषेक गुप्ता, अजय कुमार भास्कर, अवधेश कुमार, अजय चौधरी, दिलीप नायक, संजय राज सिंह, रणधीर प्रताप सिंह,ओम प्रकाश मिश्र,अमित कुमार एवं भारी संख्या में लोग दिल्ली के लिए रवाना हुए।

तहसील ब्यूरो चीफ कैम्पियरगंज दुष्यन्त लाल श्रीवास्तव की रिपोर्ट

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *