उत्तर प्रदेश : मिर्जापुर (चुनार)
26 सितम्बर 2025 : स्वतंत्रता संग्राम सेनानी विश्राम सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय चुनार में गुरुवार को राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में सेवा पखवाड़ा अभियान एवं राज्य शिक्षण पखवाड़ा के अंतर्गत स्वच्छता अभियान एवं मिशन कर्मयोगी पर गोष्ठी का आयोजन किया गया । महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर (डॉ०) माधवी शुक्ला के नेतृत्व में प्रातः 8:00 बजे समस्त प्राध्यापकों, कर्मचारियों तथा स्वयंसेवकों द्वारा राष्ट्रव्यापी अभियान ‘एक दिन एक घण्टे एक साथ’ के अन्तर्गत महाविद्यालय परिसर में श्रमदान एवं साफ-सफाई किया गया । इसी क्रम में मिशन कर्मयोगी पर गोष्ठी का शुभारम्भ महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर (डॉ०) माधवी शुक्ला ने माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन कर किया । उन्होंने कहा कि मिशन कर्मयोगियों के लिए यह एक नवाचारी प्लेटफार्म है जिससे हमें निरन्तर सीखने की आवश्यकता है । इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ० दीपक कुमार सिंह ने वर्तमान सन्दर्भ में एकात्म मानववाद की विचारधारा को समरस समाज के लिए प्रासंगिक बताया । डॉ० मनोज कुमार प्रजापति, डॉ० रजनीश, डॉ० नलिनी सिंह, डॉ० रीता मिश्रा तथा डॉ० शैलेन्द्र कुमार ने कोर्स अनुभव साझा किया । कार्यक्रम का संचालन संयोजक डॉ० दीप नारायण धन्यवाद ज्ञापन संयोजक डॉ० अरुणेश कुमार ने किया । इसी क्रम में सघन एड्स जागरूकता अभियान के अंतर्गत जागरूकता एवं परीक्षण किया गया, जिसमे डॉ. अमित और अखिलेश सामुदायिक स्वास्थ्य विभाग उपस्थित थे, इस अवसर पर डॉ० भास्कर द्विवेदी, डॉ० अरविन्द कुमार, डॉ० अदिती सिंह, डॉ० शिखा तिवारी, डॉ० मंजुला शुक्ला, डॉ० गुरु प्रसाद, डॉ० चन्दन द्विवेदी, डॉ० शिव कुमार, डॉ० अमित यादव, श्री धर्मचन्द्र, श्री धर्मेन्द्र सिंह, डॉ० रामानन्द पुजारी, श्री रामकेश सोनकर, श्री कमलेश शुक्ला, श्री जय प्रकाश सिंह, श्री पारस नाथ सिंह, श्री संतोष, अंजली दूबे, प्रियांशी पाण्डेय, अभय यादव, अंजली वाल्मीकि के साथ ही अच्छी संख्या में स्वयंसेवक एवं स्वयंसेविकाएं उपस्थित थे ।स्टेट को-ऑर्डिनेटर उत्तर प्रदेश गोपीनाथ मिश्रा की रिपोर्ट

*महत्वपूर्ण सूचना* 📢
*”स्वर विद्रोह टाइम्स”* का व्हाट्सएप पर अधिकृत चैनल उपलब्ध है, चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक कर फॉलो करे –
https://whatsapp.com/channel/0029Va9Ll505q08WpNIJyB2G
*”भारत संरक्षण पार्टी (PIP)”* के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करे –*
https://chat.whatsapp.com/D7G2VrWYHin3abyqi0NsUM





