उत्तर प्रदेश : बलिया
24 जुलाई 2025 : भारत स्काउट और गाइड की अनुशंसा से राष्ट्रपति भवन, नई दिल्ली में उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हुए अमित कुमार चौहान को राष्ट्रपति स्काउट पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ । यह सम्मान महामहिम राष्ट्रपति महोदय द्वारा आयोजित कार्यक्रम में प्रदान किया गया । इस कार्यक्रम में देशभर से चयनित 38 प्रतिभागियों में से 16 प्रतिभागियों को राष्ट्रपति महोदया के कर कमलों द्वारा स्काउट / गाइड प्रमाण पत्र प्रदान किया गया ।जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने गुरुवार को अपने कार्यालय में अमित कुमार चौहान को राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त करने पर बधाई दी और उन्होंने कहा कि एक स्काउट का उद्देश्य देश सेवा और समाज सेवा होता है और साथ में ये कहा कि अमित कुमार चौहान ने अपने परिवार और जनपद बलिया का नाम रोशन किया है । अमित चौहान ने इस उपलब्धि के लिए अपने परिवार, नौशाद अली सिद्दीकी, नफील अख्तर आज़ाद, मित्र बादल विश्वकर्मा भारत स्काउट और गाइड (मुख्यालय, नई दिल्ली) तथा उत्तर प्रदेश भारत स्काउट और गाइड का हृदय से आभार व्यक्त किया जिनके सहयोग, मार्गदर्शन और प्रोत्साहन से यह सफलता संभव हो सकी। अमित कुमार चौहान पुत्र श्री रामायण चौहान जनपद बलिया रसड़ा तहसील के गांव मीरनगंज के निवासी है जिनका प्रारंभिक शिक्षा रसड़ा में हुआ है उसके बाद की शिक्षा टाऊन डिग्री कॉलेज से बी एस सी एग्रिकल्चर और इंटीगरल यूनिवर्सिटी से एमबीए किया नफील अख्तर आजाद ने इस उपलब्धि पर अमित कुमार चौहान को बधाई दी और उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि स्काउट के रूप में सबसे बड़ा पुरस्कार राष्ट्रपति पुरस्कार होता है और यह पुरस्कार लंबे अर्शे के बाद आया है जो आज के बच्चों के लिए प्रेरणा देगा ।जिला ब्यूरो चीफ बलिया नित्या कुमारी की रिपोर्ट

*महत्वपूर्ण सूचना* 📢
*”स्वर विद्रोह टाइम्स”* का व्हाट्सएप पर अधिकृत चैनल उपलब्ध है, चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक कर फॉलो करे –
https://whatsapp.com/channel/0029Va9Ll505q08WpNIJyB2G
*”भारत संरक्षण पार्टी (PIP)”* के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करे –*
https://chat.whatsapp.com/D7G2VrWYHin3abyqi0NsUM




