भारतीय मानक एवं उपभोक्ता अधिकारों पर विशेष संवाद !
जिलाधिकारी एवं अपर जिलाधिकारी के मार्गदर्शन में सफल आयोजन !
उत्तर प्रदेश : पीलीभीत
17 जुलाई 2025 : कलेक्ट्रेट स्थित गांधी सभागार, पीलीभीत में जिलाधिकारी श्री ज्ञानेंद्र सिंह और अपर जिलाधिकारी श्रीमती ऋतु पूनिया के मार्गदर्शन एवं अध्यक्षता में भारतीय मानक ब्यूरो (BIS), देहरादून के सहयोग से जिला स्तरीय संवेदीकरण कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम में BIS देहरादून के प्रमुख एवं निदेशक श्री सौरभ तिवारी द्वारा भारतीय मानकों, गुणवत्ता, मानकीकरण और उपभोक्ता अधिकारों से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी साझा की गई ।इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय, नगर मजिस्ट्रेट कार्यालय, खाद्य सुरक्षा विभाग, औषधि नियंत्रण विभाग (ड्रग इंस्पेक्टर), लोक निर्माण विभाग (PWD), लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग (PHED), ग्राम्य विकास विभाग, शिक्षा विभाग, सिंचाई विभाग सहित अन्य तकनीकी एवं प्रशासनिक विभागों के 100 से अधिक अधिकारीगण एवं उपभोक्ता संघ के प्रतिनिधि उपस्थित रहे ।कार्यक्रम का उद्देश्य अधिकारियों को मानकों, गुणवत्ता प्रबंधन तथा उपभोक्ता अधिकारों के प्रति जागरूक करना रहा, ताकि वे अपने-अपने विभागों में BIS के उद्देश्यों को प्रभावी ढंग से लागू कर सकें और उपभोक्ताओं के हितों की रक्षा हेतु तत्पर रहें ।BIS के निदेशक श्री सौरभ तिवारी ने अपने संबोधन में बताया कि भारतीय मानक केवल उत्पादों की गुणवत्ता तक सीमित नहीं हैं, बल्कि यह उपभोक्ता सुरक्षा, स्वास्थ्य, पर्यावरण एवं समग्र जीवन गुणवत्ता से सीधे जुड़े हुए हैं ।कार्यक्रम में BIS के संयुक्त निदेशक श्री सचिन चौधरी द्वारा BIS CARE ऐप तथा BIS की वेबसाइट के माध्यम से उपभोक्ता जागरूकता एवं शिकायत समाधान प्रणाली पर विस्तृत प्रस्तुति दी गई । उन्होंने बताया कि किस प्रकार उपभोक्ता BIS CARE ऐप के माध्यम से हॉलमार्किंग, प्रमाणन एवं नकली उत्पादों की शिकायतें कर सकते हैं और BIS की वेबसाइट के माध्यम से मानकों से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं ।इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी श्रीमती ऋतु पुनिया ने BIS द्वारा जनहित में किए जा रहे कार्यों की सराहना की तथा कहा कि मानकीकरण एवं उपभोक्ता संरक्षण जैसे विषयों पर BIS द्वारा किए जा रहे प्रयास अत्यंत सराहनीय एवं जनहित के लिए आवश्यक हैं । उन्होंने सभी विभागों से आह्वान किया कि वे BIS के दिशा-निर्देशों के अनुरूप अपने कार्यों में गुणवत्ता और मानकों का विशेष ध्यान रखें ।जिलाधिकारी श्री ज्ञानेंद्र सिंह ने BIS द्वारा आयोजित इस प्रकार के कार्यक्रम को अत्यंत महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि इससे जनहित में कार्यरत अधिकारियों की संवेदनशीलता और ज़िम्मेदारी में वृद्धि होती है तथा पारदर्शी प्रशासन की दिशा में यह एक सशक्त पहल है ।जिला क्राइम ब्यूरो चीफ पीलीभीत सुशील कुमार की रिपोर्ट

*महत्वपूर्ण सूचना* 📢
*”स्वर विद्रोह टाइम्स”* का व्हाट्सएप पर अधिकृत चैनल उपलब्ध है, चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक कर फॉलो करे –
https://whatsapp.com/channel/0029Va9Ll505q08WpNIJyB2G
*”भारत संरक्षण पार्टी (PIP)”* के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करे –*
https://chat.whatsapp.com/D7G2VrWYHin3abyqi0NsUM
