उत्तर प्रदेश : महाराजगंज
31 जनवरी 2026 : SP महाराजगंज सोमेंद्र मीणा द्वारा जनपद के समस्त थानों में लंबित एवं प्रचलित विवेचनाओं की गहन एवं गुणवत्तापूर्ण समीक्षा की गई । पुलिस कार्यालय में सर्किल सदर, निचलौल एवं फरेंदा के समस्त विवेचकों का अर्दली रूम आयोजित कर विगत 06 माह से अधिक समय से लंबित विवेचनाओं की विस्तृत समीक्षा की गई । इस दौरान SP द्वारा प्रत्येक प्रकरण की वर्तमान स्थिति, विवेचना में हुई प्रगति, वांछित एवं वारंटियों अभियुक्तों की गिरफ्तारी, अपहृताओं की बरामदगी तथा लंबित मामलों के शीघ्र निस्तारण को लेकर बिंदुवार जानकारी प्राप्त की गई । SP ने स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी जाँच अधिकारी विवेचना को समयबद्ध, निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से पूर्ण करें । महिला अपराधों एवं संवेदनशील मामलों को प्राथमिकता देते हुए उच्च गुणवत्ता की विवेचना सुनिश्चित की जाए । साथ ही वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी में तेजी लाने पर विशेष जोर दिया गया । उन्होंने विवेचकों को निर्देशित किया कि विवेचना के दौरान साक्ष्यों का वैज्ञानिक संकलन, गवाहों के बयान समय से दर्ज किए जाएं तथा चार्जशीट पूर्णतः तथ्यपरक, सुदृढ़ एवं विधिक हो, जिससे अभियोजन को मजबूती मिले । SP महाराजगंज ने कहा कि जनता का पुलिस पर विश्वास बनाए रखने हेतु विवेचना की गुणवत्ता एवं समयबद्ध निस्तारण अत्यंत आवश्यक है । किसी भी स्तर पर लापरवाही अथवा शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी । लंबित प्रकरणों की प्रगति की समय-समय पर समीक्षा की जाएगी तथा आवश्यकतानुसार कठोर कार्यवाही भी की जाएगी ।स्टेट न्यूज़ हैड उत्तर प्रदेश कृष्ण कुमार गुप्ता की रिपोर्ट

*महत्वपूर्ण सूचना* 📢
*”स्वर विद्रोह टाइम्स”* का व्हाट्सएप पर अधिकृत चैनल उपलब्ध है, चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक कर फॉलो करे –
https://whatsapp.com/channel/0029Va9Ll505q08WpNIJyB2G
*”भारत संरक्षण पार्टी (PIP)”* के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करे –*
https://chat.whatsapp.com/D7G2VrWYHin3abyqi0NsUM





