हावड़ा से मुंबई जा रही ट्रेन के जनरल बोगी में उठा धुआं, यात्रियों में मचा अफरा- तफरी !

उत्तर प्रदेश : मिर्जापुर (चुनार)

10 दिसंबर 2025 : हावड़ा से मुंबई जा रही गाड़ी नंबर 12321 हावड़ा मुंबई मेल के जनरल बोगी में सोमवार को अचानक धुआं उठता दिखाई दिया, तो यात्री घबरा गए। गार्ड ने स्थिति को समझते हुए तुरंत स्टेशन प्रशासन और चालक को सूचना दी, जिसके बाद स्टेशन के प्लेटफार्म से आगे बढ़ चुकी ट्रेन को वापस प्लेटफार्म पर खड़ा किया गया। कोच के अंदर संबंधित हिस्से पर अग्निशमन यंत्र का प्रयोग किया गया और लाइटिंग स्टाफ के साथ रेलवे कर्मचारियों ने प्रारंभिक जांच की, लेकिन न ऑग के निशान मिले और न ही किसी तकनीकी खराबी की पुष्टि हुई। हालांकि रेलवे स्टाफ ने यात्रियों को दूसरे कोच में बैठा कर ट्रेन आगे के लिए रवाना किया गया। रेलवे अधिकारी लगातार हालात पर नजर रखे हुए थे और यात्रियों को आश्वस्त करता रहा। स्थानीय रेलवे स्टेशन पर निर्धारित समय 11.05 बजे पहुंचने वाली हावड़ा–मुंबई मेल करीब डेढ़ घंटे की देरी से 12.34 बजे प्लेटफार्म नंबर तीन पर पहुंची थी। दो मिनट बाद ट्रेन के आगे बढ़ते ही ब्रेकवान के आगे लगी जनरल बोगी से धुआं उठते देख गार्ड ने तुरंत ट्रेन को रुकवा दिया। सूचना मिलते ही स्टेशन अधीक्षक मेजर सिन्हा, सी एंड डब्ल्यू के नसीम अहमद, आरपीएफ के एसआई फतेहबहादुर यादव समेत विभिन्न विभागों के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और बोगी का निरीक्षण किया। यात्रियों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए उस बोगी के यात्रियों को दूसरे कोचों में बैठाया गया, इसके बाद ट्रेन को दोपहर 1.15 बजे आगे के लिए रवाना किया गया। एनसीआर प्रयागराज के पीआरओ अमित सिंह ने बताया कि छिवकी स्टेशन पर ट्रेन कि बोगी कि जांच कराई गई कोई तकनीकी खराबी नहीं पाई गई। जिसके बाद ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया गया।

स्टेट को – ऑडिनेटर उत्तर प्रदेश गोपीनाथ मिश्रा की रिपोर्ट

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *