जंतर मंतर पर पुरानी पेंशन बहाली धरने में शामिल हुए गोरखपुर से सैकड़ों शिक्षक-कर्मचारी !

उतर प्रदेश : गोरखपुर

25 नवंबर 2025 : अटेवा पेंशन बचाओ मंच जनपद गोरखपुर के सैकड़ों शिक्षक, कर्मचारी व अधिकारी 25 नवंबर को आयोजित पेंशन शंखनाद महारैली जंतर मंतर नई दिल्ली में शामिल हुए । इस संबंध में जिला अध्यक्ष सुनील कुमार दूबे, जिला महामंत्री ज्ञान प्रकाश सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बन्धु के नेतृत्व में अटेवा लगातार संघर्षरत है तथा TET परीक्षा अनिवार्यता को शिक्षकों पर थोपा गया “काला कानून” बताते हुए महारैली में इसका जोरदार विरोध किया गया। जिला उपाध्यक्ष राजकुमार और संतोष पाठक ने कहा कि NPS-OPS पूंजीपतियों का षड्यंत्र है और वह पूरी तरह अटेवा के साथ हैं। वीरेंद्र प्रसाद ने बताया कि रेलवे, सिंचाई, PWD, नगर निगम, पंचायती राज, स्वास्थ्य विभाग, लेखपाल संघ, शिक्षा विभाग सहित कई विभागों का मजबूत समर्थन इस रैली को प्राप्त हुआ। रैली की अध्यक्षता सुनील कुमार दूबे ने की। इस दौरान राम सनेही, रामराज, मनोज शर्मा, अर्जुन गुप्ता, यादवेन्द्र यादव, सुनील सिंह, अनिल गुप्ता, बैजनाथ गौड़, रमेश सिंह, अवनीन्द्र सिंह, अजय कुमार भास्कर, अवधेश कुमार, अजय चौधरी, दिलीप नायक, संजय राज सिंह, रणधीर प्रताप सिंह, ओम प्रकाश मिश्र, अमित कुमार सहित सैकड़ों की संख्या में लोग धरने में शामिल रहे।

तहसील ब्यूरो चीफ कैम्पियरगंज दुष्यन्त लाल श्रीवास्तव की रिपोर्ट

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *