मध्य प्रदेश : SVT रीवा
13 अक्टूबर 2025 : जिले के संजय गांधी अस्पताल (SGMH) में एक बार फिर लापरवाही का गंभीर मामला सामने आया है । सतना से रेफर होकर आई गर्भवती महिला दीपा गुप्ता (पति – राजकुमार गुप्ता) और उसके गर्भ में पल रहे शिशु की मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाए हैं ।शनिवार को घटना के बाद परिजनों ने अस्पताल के गेट पर शव रखकर हंगामा किया । मृतका के परिजनों का कहना है कि डॉक्टरों ने न केवल इलाज में लापरवाही की बल्कि परिजनों के साथ दुर्व्यवहार और मारपीट भी की ।परिजनों का आरोप – दो दिन भर्ती रखकर नहीं किया इलाज !
दीपा की मां ने बताया कि 7 अक्टूबर को बेटी को सतना जिला अस्पताल से रेफर कर रीवा लाया गया था । अस्पताल में दो दिन तक भर्ती रखने के बावजूद किसी तरह का प्रभावी इलाज नहीं किया गया । उन्होंने आरोप लगाया कि स्टाफ ने दीपा की मां को एक “खाली इंजेक्शन” भी लगा दिया और विरोध करने पर उनके साथ मारपीट की गई ।परिजनों का कहना है कि समय पर इलाज न मिलने के कारण ही दीपा और उसके गर्भस्थ बच्चे की मौत हुई ।अस्पताल प्रबंधन की सफाई – महिला पहले से गंभीर थी !
अस्पताल प्रशासन ने आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है । बयान में कहा गया है कि महिला को जब सतना से लाया गया था, तब उसे पीलिया था और उसकी स्थिति बेहद गंभीर थी । उसका यूरिन बंद था और ऑपरेशन के बाद ब्लड प्रेशर काफी बढ़ गया था, जिसके कारण उसे वेंटिलेटर पर रखना पड़ा । डॉक्टरों ने पूरी कोशिश की लेकिन मरीज को बचाया नहीं जा सका । अस्पताल प्रबंधन ने मारपीट के आरोपों को भी निराधार बताया है ।*महत्वपूर्ण सूचना* 📢
*”स्वर विद्रोह टाइम्स”* का व्हाट्सएप पर अधिकृत चैनल उपलब्ध है, चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक कर फॉलो करे –
https://whatsapp.com/channel/0029Va9Ll505q08WpNIJyB2G
*”भारत संरक्षण पार्टी (PIP)”* के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करे –*
https://chat.whatsapp.com/D7G2VrWYHin3abyqi0NsUM




