उत्तर प्रदेश : महाराजगंज (सोनौली)
09 अक्टूबर 2025 : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) ने अपनी स्थापना के सौ वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में भारत-नेपाल सीमा से सटे प्रमुख व्यवसायिक कस्बे नौतनवा में बुधवार को भव्य पथ संचलन कार्यक्रम का आयोजन किया । इस अवसर पर सैकड़ों की संख्या में स्वयंसेवकों ने पूर्ण गणवेश में भाग लेकर राष्ट्र सेवा और सामाजिक एकता का संदेश दिया । पथ संचलन में नौतनवा विधायक ऋषि त्रिपाठी, नगर अध्यक्ष बृजेश मणि त्रिपाठी, तथा ब्लॉक प्रमुख राकेश मद्धेशिया भी हिस्सा लेकर स्वयंसेवकों का उत्साहवर्धन करंगें । स्थानीय नागरिकों में कार्यक्रम को लेकर काफी उत्साह देखा गया, और बड़ी संख्या में लोगों ने सड़क के किनारे खड़े होकर स्वयंसेवकों का स्वागत की तैयारी में है । पथ संचलन का शुभारंभ नौतनवा इंटर कॉलेज से हुआ, जो हनुमान चौक, अस्पताल चौराहा, गांधी चौक पहुंचेगा । पूरे मार्ग को भगवा ध्वजों और स्वागत द्वारों से सजाया गया है, फूल बरसाकर स्वयंसेवकों का अभिनंदन किया जा रहा है । इस अवसर पर संघ के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने संबोधन में कहा कि यह शताब्दी वर्ष सिर्फ उत्सव का अवसर नहीं, बल्कि देश को एक सूत्र में बांधने और युवाओं में राष्ट्र निर्माण की भावना जागृत करने का संकल्प है । उन्होंने कहा कि संघ के कार्यकर्ता समाज में सेवा, सद्भाव और संस्कारों को मजबूत करने का कार्य करते हैं ।ब्लॉक ब्यूरो चीफ लक्ष्मीपुर महेन्द्र की रिपोर्ट

*महत्वपूर्ण सूचना* 📢
*”स्वर विद्रोह टाइम्स”* का व्हाट्सएप पर अधिकृत चैनल उपलब्ध है, चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक कर फॉलो करे –
https://whatsapp.com/channel/0029Va9Ll505q08WpNIJyB2G
*”भारत संरक्षण पार्टी (PIP)”* के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करे –*
https://chat.whatsapp.com/D7G2VrWYHin3abyqi0NsUM





