उत्तर प्रदेश : महाराजगंज
18 दिसम्बर 2025 : महाराजगंज जनपद के फरेंदा विकासखंड अंतर्गत ग्राम झुनुवा में सड़क पर पानी जमा होने से ग्रामीणों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है । सड़क पर लगातार जलभराव के कारण आवागमन बाधित हो गया है, जिससे रोज़मर्रा की ज़िंदगी प्रभावित हो रही है ।सबसे अधिक दिक्कत उन छोटे-छोटे बच्चों को हो रही है, जो इसी रास्ते से स्कूल पढ़ने जाते हैं । पानी भरे रास्ते से गुजरना बच्चों के लिए जोखिम भरा साबित हो रहा है, बावजूद इसके गांव के जिम्मेदार लोग इस गंभीर समस्या पर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं ।ग्रामीणों का आरोप है कि गांव के प्रधान कभी मौके पर आकर स्थिति देखने तक नहीं आते, जिससे समस्या जस की तस बनी हुई है । कई बार शिकायत के बावजूद भी कोई ठोस कार्यवाही नहीं की गई ।अब ग्रामीणों को उम्मीद है कि खबर सामने आने के बाद संबंधित अधिकारी और जनप्रतिनिधि संज्ञान लेंगे और जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान कराया जाएगा ।स्टेट न्यूज़ हैड उत्तर प्रदेश कृष्ण कुमार गुप्ता की रिपोर्ट

*महत्वपूर्ण सूचना* 📢
*”स्वर विद्रोह टाइम्स”* का व्हाट्सएप पर अधिकृत चैनल उपलब्ध है, चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक कर फॉलो करे –
https://whatsapp.com/channel/0029Va9Ll505q08WpNIJyB2G
*”भारत संरक्षण पार्टी (PIP)”* के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करे –*
https://chat.whatsapp.com/D7G2VrWYHin3abyqi0NsUM




