उत्तर प्रदेश : बलिया
03 नवम्बर 2025 : जनपदवासियों के लिए बहुप्रतीक्षित मेडिकल कॉलेज के शिलान्यास व निर्माण संबंधी कार्यों को गति प्रदान करने की कवायद तेज हो गई है । इसके लिए शनिवार को की देर शाम को जिले में पहुंचे गाजीपुर मेडिकल कालेज के स्थाई व बलिया के कार्यवाहक प्राचार्य डा.धनंजय सिंह ने स्थिति का जायजा लिया । इस दौरान प्राचार्य डा. धनंजय सिंह ने परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ भी बैठक कर इस पर विस्तार से चर्चा किया । प्राचार्य ने बताया कि परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह से समय लेकर वह यहां मुलाकात के लिए आए हैं । कहा मेडिकल कालेज के शिलान्यास व कार्यारंभ की सभी औपचारिकताएं पूरी कर ली गई हैं । सबकुछ ठीक रहा तो एक महीने में शिलान्यास कराकर इसका कार्य प्रारंभ करा दिया जाएगा । परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा कि प्राचार्य के साथ मेडिकल कालेज से संबंधित सभी पहलुओं पर गंभीरता से मंथन किया गया । इसके मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से समय लेकर इसके शिलान्यास की तिथि जल्द घोषित की जाएगी । कहा इसमें प्राचार्य के साथ कार्यदाई संस्था के अधिकारियों से भी वार्ता की ग ई। सबकुछ ठीक रहा तो कार्य शुरू होने के दो वर्ष बाद यहां मेडिकल कॉलेज अपना काम करना शुरू कर देगा । कहा नये जेल की जमीन खरीद का पैसा जारी हो गया है लिहाजा प्रयास यही है कि दोनों का शिलान्यास एक ही साथ कराया जाए । बलिया के नारायनापाली में 67 एकड़ में जेल का निर्माण होगा । कहा कि बलिया के मेडिकल कालेज में 100 सीटें होंगी जिसमें प्रतियोगी परीक्षा में चयनित बच्चे पढ़ाई करेंगे । इसके साथ ही बैरिया में अंतर्राज्जीय बस अड्डा के लिए भी बजट का आवंटन हो गया है तो इसी के साथ उसका भी शिलान्यास कराया जाएगा ।जिला क्राइम ब्यूरो चीफ बलिया शहबान अंसारी की रिपोर्ट

*महत्वपूर्ण सूचना* 📢
*”स्वर विद्रोह टाइम्स”* का व्हाट्सएप पर अधिकृत चैनल उपलब्ध है, चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक कर फॉलो करे –
https://whatsapp.com/channel/0029Va9Ll505q08WpNIJyB2G
*”भारत संरक्षण पार्टी (PIP)”* के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करे –*
https://chat.whatsapp.com/D7G2VrWYHin3abyqi0NsUM





