उत्तर प्रदेश : सोनभद्र
02 अक्टूबर 2025 : डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन सोनभद्र के सचिवालय में अध्यक्ष जगजीवन सिंह एडवोकेट की अध्यक्षता में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती धूमधाम से मनाया गया ! डी बी ए अध्यक्ष जगजीवन सिंह एडवोकेट ने कहा कि अहिंसा के पुजारी महात्मा गांधी जिन्हें हम बापू और राष्ट्रपिता के नाम से संबोधित करते हैं, महान महापुरुष और स्वतंत्रता सेनानी थे । यदि हम यह कहें कि आज के भारत के निर्माण में गांधी का सर्वाधिक योगदान था तो कुछ भी गलत नहीं है, क्योंकि भारत की स्वतंत्रता और आत्मनिर्भर भारत बनाने के लिए उन्होंने सभी धर्मो के लोगों को एक करने में भी महत्वपूर्ण भूमिका अदा की । महात्मा गांधी ने तमाम उम्र सिर्फ देश के विकास के बारे में सोचा । इसलिए उन्होंने अपने पूरे जीवन में कभी भी कोई राजनीति पद नहीं लिया । डी बी ए के उपाध्यक्ष पवन कुमार सिंह एडवोकेट ने कहा ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को नमन करते हुए कहा कि उनके ही कुशल नेतृत्व में भारत ने 1965 के युद्ध में पाकिस्तान को करारी शिकस्त दी थी और लाल बहादुर शास्त्री ने प्रधानमंंत्री होते हुए जय जवान जय किसान का नारा देकर दुश्मन देश के दांत खट्टे किए थे । उन्होंने देश की एकता एवं अखंडता को मजबूती दी । इस अवसर पर राजेश कुमार यादव, राजेश कुमार मौर्य, संदीप जायसवाल, शाहनवाज आलम खान, अविनाश यादव, नवीन कुमार पांडेय, दशरथ यादव वी पी सिंह, चंदन आदि लोग उपस्थित थे ।जिला ब्यूरो चीफ सोनभद्र नारायन दास की रिपोर्ट

*महत्वपूर्ण सूचना* 📢
*”स्वर विद्रोह टाइम्स”* का व्हाट्सएप पर अधिकृत चैनल उपलब्ध है, चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक कर फॉलो करे –
https://whatsapp.com/channel/0029Va9Ll505q08WpNIJyB2G
*”भारत संरक्षण पार्टी (PIP)”* के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करे –*
https://chat.whatsapp.com/D7G2VrWYHin3abyqi0NsUM





