उत्तर प्रदेश : शाहजहांपुर
06 सितम्बर 2025 : कांट मीडिया आस और जमुनिया दौलतपुर में 1500 वाँ ईद मिलादुन्नबी (जश्ने आमदे रसूल) का जुलूस बड़े शान और अदबो ऐहतराम से मनाया गया । हजरत मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम जब दुनिया में तशरीफ़ लाए उस दौरे जहाँ में पूरी दुनिया जिहालत के अंधेरे में गुम थी । हर जगह गुमराहियत में भटकी हुई थी इंसानियत को हर जगह रौंदाजा रहा था । बच्चियों को जन्म के तुरंत बाद जिन्दा दफन कर दिया जाता था और विवाहित महिलाओं के विधवा हो जाने पर महिला को पति के साथ जबरजस्ती जिन्दा आग के चिताओं में डाल दिया जाता था । मजदूर, यतीमों, गरीबों पर जुल्म ढाये जा रहे थे, जुआ, शराब, मुजरा की पार्टियों जोरों पर थीं, चोरी लूट, ब्लात्कार ज़नाकारी चरम पर थी । हजरत मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम के दुनिया में तशरीफ़ लाने के बाद आप ने पुनः विधवा विवाह, बेटी बचाओ बेटी बढ़ाओ, दहेज लेना शख्त हराम करार दिया, शराब बनाने और पीने को हराम करार किया, बेटा-बेटियों में भेद को दूर किया, बच्चों को शिक्षा पर जोर दिया, बधुआ मजदूरों को समाज के बड़े तपके के लोगों से आजाद कराया, गरीबों के लिए जकात, फितरा, आर्थिक मदद से लोगों का स्तर ऊचा उठाने में मदद की, पूरी दुनिया को अमन का पैगाम दिया । आपने भटकी हुई इंसानियत को रौशनी दी तथा आप मीनारा ए नूर बनकर आये । कुरान ए पाक में अल्लाह फरमाता है कि हमने मोहम्मद को दुनिया के लिए रहमत बनाकर भेजा । वह सिर्फ मुसलमानों के लिए नहीं बल्कि पूरी दुनिया के इंसानों के लिए रहमत बनकर आये।हजरत मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम ने पूरी दुनिया को अमन का पैगाम दिया, उन्होंने अपने अखलाक का ऐसा नमूना पेश किया कि आप पर आपके दुश्मन भी ईमान ले आये । हजरत आदम अलैहिस्सलाम से लेकर हजरत ईशा अलैहिस्सलाम तक जितने नबी आये सबने अपनी शिक्षाएँ दी और हमारे आखिरी पैगम्बर हजरत मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम इस दुनिया में आए वह सब इंसानों को तौहीद, एकता और इंसानियत की दावत देने के लिए आए । पूरी दुनिया के लिए रहमत बनकर आए । रसूल-ए-पाक पर नाजिल होने वाली किताब कुरआन-ए-पाक है । कुरान दुनिया की एक ऐसी वाहिद (एक) किताब है जिसमें अल्लाहपाक ने पूरी इंसानियत व हिदायत का संदेश दिया है । हम सबको को हमारे प्यारे नबी हजरत मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम के बताए हुए रास्ते पर चलने की तौफीक अता फ़रमाए । इस अवसर पर जगह-जगह पर लंगर, व स्टाल लगाकर लोगों में मिठाईयां बाटी गई । जुलूस में शामिल हुए मुड़िया आस के साबिर खान दिलशाद खान मुकर्रम खान पप्पू अली दीपेंद्र सिंह यादव तारिक खान सादिक खान जुलफुकरखान शमशाद खान उसुवली खान बाकार अली खान थानेश्वर सिंह यादव एवं बड़ी संख्या में लोग जुलूस में सामिल रहे जमुनिया के काफी सारे लोग शामिल हुए साहिलखान अमीरखान पुत्तन अली जिलानी सकलेन राशिद खान भूरे नुमानअली खान रामकुमार मास्टर बाइक जुलूस गाँव से लेकर बरेंडा गांव तक गया । पुलिस प्रशासन का सहयोग सराहनीय रहा ईद मिलादुन्नबी की सभी को मुबारकबाद दी गई ।जिला क्राइम ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर थानेश्वर सिंह की रिपोर्ट

*महत्वपूर्ण सूचना* 📢
*”स्वर विद्रोह टाइम्स”* का व्हाट्सएप पर अधिकृत चैनल उपलब्ध है, चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक कर फॉलो करे –
https://whatsapp.com/channel/0029Va9Ll505q08WpNIJyB2G
*”भारत संरक्षण पार्टी (PIP)”* के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करे –*
https://chat.whatsapp.com/D7G2VrWYHin3abyqi0NsUM
