उत्तर प्रदेश : सोनभद्र (रेणुसागर)
05 सितम्बर 2025 : ट्रैफिक नियमों, वाहन की समय-समय पर जांच, व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण का प्रयोग, और संयंत्र के भीतर सुरक्षित वाहन संचालन पर विशेष बल दिया । हिंडालको रेणुसागर के सुरक्षा विभाग द्वारा ट्रक पार्किंग परिसर में नेतृत्व टीम के साथ ड्राइवरों का एक दिवसीय सुरक्षा संवाद शीर्षक से एक विशेष सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम का उद्देश्य विजनेश पार्टनर ट्रांसपोर्टर एवं ड्राइवरों में सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाना और उन्हें नेतृत्व टीम के साथ संवाद का अवसर प्रदान करना था । कार्यक्रम के शुरुआत में मौजूद अधिकारी, कर्मचारी, ट्रांसपोर्टर एवं ड्राइवरों सुरक्षा की शपथ ली और हिंडालको की ‘जीरो हार्म’ नीति के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई । तत्पश्चात रेणुसागर प्राथमिक पाठशाला के बच्चों द्वारा सुरक्षा एकांकी नाटक का मंचन प्रस्तुत कर मौजूद लोगों को जागरूक किया । इसके पूर्ब सेफ्टी हेड अरविंद सिंह आये अतिथियों का स्वागत कर सुरक्षा मानकों पर प्रकाश डाला । इस अवसर पर हिंडालको रेणुसागर के यूनिट हेड आर पी सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि, “हमारे संस्थान का उद्देश्य केवल नियम लागू करना नहीं, बल्कि सभी लोगों की सुरक्षा एवं संस्कृति में भागीदार बनाना है । यह कार्यक्रम इसी दिशा में एक सशक्त पहल है ।” इसी क्रम में हेड एच आर शैलेश विक्रम सिंह एवं आशीष पांडेय ने ट्रांसपोर्टरों एवं ट्रक चालकों से प्रत्यक्ष बातचीत की और ट्रैफिक नियमों, वाहन की समय-समय पर जांच, व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण का प्रयोग, और संयंत्र के भीतर सुरक्षित वाहन संचालन पर विशेष बल दिया । कार्यक्रम के दौरान ट्रांसपोर्टरों एवं ड्राइवरों से संवाद के माध्यम से सुरक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियाँ दी गईं । साथ ही, उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले ट्रांसपोर्टर एवं चालकों एवं बच्चों को सम्मानित भी किया गया, जिससे उन्हें प्रोत्साहन प्राप्त हुआ । इस अवसर पर हिंडालको रेणुसागर संचालन विभाग के हेड मनीष जैन, रोड ट्रांसपोर्ट सेफ्टी अध्यक्ष ललित खुराना, सतनाम सिंह, अभिषेक सिंह, रेनुसागर प्राथमिक पाठशाला के शिक्षक सहित भारी संख्या में ट्रांस्पोर्टर ड्राइवर मौजूद रहे । रोड ट्रांसपोर्ट सेफ्टी कन्वीनर मुकेश कुमार श्रीवास्तव ने धन्यवाद ज्ञापित किया । वही कार्यक्रम का संचालन सेफ्टी विभाग के अभिनीत सिंह ने किया ।स्टेट न्यूज़ को-ऑर्डिनेटर उत्तर प्रदेश अश्विनी कुमार ठाकुर की रिपोर्ट

*महत्वपूर्ण सूचना* 📢
*”स्वर विद्रोह टाइम्स”* का व्हाट्सएप पर अधिकृत चैनल उपलब्ध है, चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक कर फॉलो करे –
https://whatsapp.com/channel/0029Va9Ll505q08WpNIJyB2G
*”भारत संरक्षण पार्टी (PIP)”* के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करे –*
https://chat.whatsapp.com/D7G2VrWYHin3abyqi0NsUM
