उत्तर प्रदेश : मिर्जापुर (चुनार)
27 अगस्त 2025 : क्षेत्र के सीखड़ ब्लाक के सोनवर्षा, बटोवा, लरछूट,पसियाही, धन्नुपुर, धनैता, मझरा, प्रेमापुर, छितकपुर, हासीपुर, पचराव, पुरनपट्टी, मेड़िया, ईश्वरपट्टी, मोइनुद्दीनपुर, खानपुर ,कठेरवा, सीखड़, बगहा, खैरा, पाहो मुकुंदपुर, कालुपुर, बसारतपूर, पिपराही, अभी किसान अगस्त के पहले सप्ताह में आए बाढ़ से ऊबर नहीं पाए कि इसी माह में दुबारा बाढ़ का मार झेलना पड़ रहा है । रामगढ़ निवासी सुधीर कुमार सिंह ने गौरैया गांव में 22 हजार रुपए प्रति बिगहा कुल आठ बिगहा खेत लगान (मालगुजारी) पर लिए हैं । इसमें दस से 15 हजार रुपए लागत लगता है । इसी खेती से हुए मुनाफे पर बच्चों कि पढ़ाई लिखाई, दवाई, कपड़ा, खाने पीने पर निर्भर है । पर कुदरत कि मार ऐसी पड़ी कि एक माह दो दो बार बाढ़ आ गई । जिससे खेतों में लगा मिर्च कि फसल उखाड़ना पड़ा । सुधीर सिंह ने बताया कि बच्चों के परवरिश, पढ़ाई, लिखाई ,शादी, विवाह आदि के लिए खेतों में दिन भर मेहनत कर मिर्च, पपीते आदि कि खेती किए थे जो गंगा मां को मंजूर नहीं था और सब बाढ़ में डूब गया । पहली बार भी डूबा था और इस बार भी डूब रहा है । गंगा बाढ़ का पानी खेतों में पहुंचने पर सुधीर ने अपने बच्चों व मजदूरों के साथ मिल कर खेत में लगे मिर्च कि पौधे को उखाड़ कर घर ले जा रहे थे । बताया की पूरा तो नहीं पर आधा मिर्च का पौधा बच जाएगा ।स्टेट को-ऑर्डिनेटर उत्तर प्रदेश गोपीनाथ मिश्रा की रिपोर्ट

*महत्वपूर्ण सूचना* 📢
*”स्वर विद्रोह टाइम्स”* का व्हाट्सएप पर अधिकृत चैनल उपलब्ध है, चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक कर फॉलो करे –
https://whatsapp.com/channel/0029Va9Ll505q08WpNIJyB2G
*”भारत संरक्षण पार्टी (PIP)”* के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करे –*
https://chat.whatsapp.com/D7G2VrWYHin3abyqi0NsUM
