कर्मचारियों की समस्याओं का समाधान करना ही संगठन का धर्म !
उत्तर प्रदेश : गोरखपुर
04 जुलाई 2025 : राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान चरगांवां में हुई राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद की बैठक की अध्यक्षता परिषद के महिला विंग की अध्यक्ष विनीता सिंह और संचालन महामंत्री एवं प्रख्यात कवित्री डॉ० सरिता सिंह ने किया । बैठक में परिषद के अध्यक्ष रूपेश कुमार श्रीवास्तव ने आई०टी०आई० के सभी कर्मचारियों की समस्याओं को सुना तथा उसे लिखित रूप से लिया जिसे स्थानीय स्तर और शासन स्तर पर समाधान कराने का भरोसा दिलाया । बैठक को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि परिषद के अध्यक्ष रूपेश कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि कर्मचारियों की समस्याओं का समाधान कराना ही संगठन का धर्म है और हम इस धर्म का निर्वहन जीवन पर्यंत करते रहेंगे रूपेश ने आवाहन किया की जनपद के सभी कर्मचारी अपनी समस्याओं से परिषद को अवगत कराएं हम सब उनके समाधान के लिए हर लड़ाई लड़ेंगे । महामंत्री मदन मुरारी शुक्ल ने सभी की समस्याओं की नोट किया उसे जिलाधिकारी और माननीय मुख्यमंत्री से मिलकर समाधान करने का भरोसा दिया । वरिष्ठ उपाध्यक्ष पंडित श्याम नारायण शुक्ल ने कहा कि आईoटीoआईo में संगठन का न होना बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है जब तक हम अपना संगठन नहीं बनाएंगे तब तक हमारी आवाज को कोई नहीं सुनेगा चाहे वह हमारे अधिकारी हो या सरकार । आईoटीoआईo के कर्मचारियों ने सुझाव दिया कि यहांँ चुनाव हेतु संयोजक नियुक्त किया जाए जो चुनाव के लिए सभी कर्मचारीयों को तैयार किया जा सके । सबके सहमत से राम अनुग्रह यादव को संयोजक और शिवानंद को सह संयोजक बनाया गया । यह दोनों पदाधिकारी 15 दिन के अंदर चुनाव के तारीख की घोषणा करेंगे और परिषद के निर्देशन में आईoटीoआईo में चुनाव कराया जाएगा । इस अवसर पर परिषद के अध्यक्ष रूपेश कुमार श्रीवास्तव, महामंत्री मदन मुरारी शुक्ल, इंजीनियर राम समुझ, अशोक पांडेय, राजेश सिंह, पंडित श्याम नारायण शुक्ल, कनिष्क गुप्ता, अनूप कुमार, अनिल द्विवेदी, इजहार अली, अशोक सिंह, डॉ एस० के० विश्वकर्मा, महिला मोर्चा की अध्यक्ष विनीता सिंह, मंत्री डॉ सरिता सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रीता सिंह, जामवंत पटेल, राजेश मिश्रा, राजू कुमार, अनीता सिंह, सूर्य प्रकाश यादव, मोहम्मद आरिफ, मोहम्मद शरीफ, रामकुमार, प्रशांत श्रीवास्तव, राजकुमार सिंह, अभिषेक यादव, रीता सिंह, रश्मि श्रीवास्तव, सुलक्षणा त्रिपाठी, सीमा सिंह, प्रतिमा श्रीवास्तव, सुधा सिंह आदि कर्मचारी मौजूद रहे ।तहसील ब्यूरो चीफ कैम्पियरगंज दुष्यंत लाल श्रीवास्तव की रिपोर्ट

*महत्वपूर्ण सूचना* 📢
*”स्वर विद्रोह टाइम्स”* का व्हाट्सएप पर अधिकृत चैनल उपलब्ध है, चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक कर फॉलो करे –
https://whatsapp.com/channel/0029Va9Ll505q08WpNIJyB2G
*”भारत संरक्षण पार्टी (PIP)”* के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करे –*
https://chat.whatsapp.com/D7G2VrWYHin3abyqi0NsUM
