उत्तर प्रदेश : गोरखपुर
02 जनवरी 2025 : जनपद गोरखपुर के SSP राजकरन नय्यर को बड़ी जिम्मेदारी मिली है । उन्हें पदोन्नत कर DIG बनाया गया है । यह आदेश राज्यपाल के निर्देश पर प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद द्वारा जारी किया गया । DIG पद पर पदोन्नति की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में खुशी की लहर दौड़ गई । SSP रहते हुए राजकरन नय्यर ने गोरखपुर में कानून-व्यवस्था को मजबूत करने, अपराध नियंत्रण, संगठित अपराध के खिलाफ सख्त कार्यवाही और आमजन के साथ पुलिस के विश्वास को बढ़ाने के लिए कई अहम कदम उठाए । उनकी कार्यशैली की लगातार उच्चाधिकारियों द्वारा सराहना की जाती रही है । बताया जा रहा है कि गोरखपुर में SSP रहते हुए उन्होंने अपराधियों के खिलाफ सख्त रुख अपनाया, वहीं पीड़ितों को त्वरित न्याय दिलाने पर विशेष जोर दिया । महिला सुरक्षा, साइबर अपराध नियंत्रण और यातायात व्यवस्था सुधारने के लिए भी उन्होंने कई विशेष अभियान चलाए । राज्यपाल के निर्देश पर जारी इस पदोन्नति आदेश को पुलिस विभाग में उनकी कर्तव्यनिष्ठा, अनुशासन और उत्कृष्ट सेवाओं की मान्यता के रूप में देखा जा रहा है । उनके डीआईजी बनने से कानून-व्यवस्था को और अधिक मजबूती मिलने की उम्मीद जताई जा रही है । पदोन्नति की खबर के बाद जिले के पुलिस अधिकारियों, कर्मचारियों और शुभचिंतकों ने उन्हें बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की ।तहसील ब्यूरो चीफ कैम्पियरगंज दुष्यंत लाल श्रीवास्तव की रिपोर्ट

*महत्वपूर्ण सूचना* 📢
*”स्वर विद्रोह टाइम्स”* का व्हाट्सएप पर अधिकृत चैनल उपलब्ध है, चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक कर फॉलो करे –
https://whatsapp.com/channel/0029Va9Ll505q08WpNIJyB2G
*”भारत संरक्षण पार्टी (PIP)”* के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करे –*
https://chat.whatsapp.com/D7G2VrWYHin3abyqi0NsUM




