भारत केशरी आशीष पहलवान हरियाणा व उत्तर प्रदेश केशरी किशन पहलवान डीएलडब्ल्यू के बीच एक लाख की कुश्ती बराबरी पर छुटी !
आयोजक पारस नाथ यादव, सुनील यादव द्वारा कुश्ती दंगल में आए अतिथियों एवं पहलवानों का माल्यार्पण एवं अंगवस्त्र देकर किया गया सम्मानित !
उत्तर प्रदेश : मिर्जापुर (चुनार)
6 दिसंबर 2025 : क्षेत्र के रुदौली गांव में स्व. लल्लू पहलवान के स्मृति में ऐतिहासिक कुश्ती दंगल का आयोजन किया गया जिसमें गाजीपुर, वाराणसी, जौनपुर, मिर्जापुर, चंदौली, उत्तराखंड, हरियाणा, बिहार आदि जनपद एवं प्रदेशों के सैकड़ों पहलवानों ने दाव आजमाइश किया। जिसमें भारत केशरी आशीष पहलवान हरियाणा तथा उत्तर प्रदेश केशरी किशन पहलवान डीएलडब्ल्यू के बीच एक लाख रुपए की कुश्ती बराबरी पर छुटी।वही दूसरी कुश्ती साबेद पहलवान उत्तराखंड तथा सौरभ पहलवान वाराणसी के बीच “51000” हजार कि कुश्ती हुआ जिसमें सौरभ पहलवान ने साबेद पहलवान को पटखनी देकर “51000” रुपया जीत लिया। वही आयोजक द्वारा साबेद पहलवान को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। इसी तरह ढाई दर्जन कुश्ती पहलवानों ने जोर आजमाइश किया। जो पांच हजार से लेकर 45 हजार तक कि कुश्ती हुई। जिसमें कई पहलवानों ने दाव जोर आजमाइश किया तथा इस ऐतिहासिक कुश्ती दंगल में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक सकलडीहा प्रभु नारायण यादव, विधायक रोहनिया डॉ. सुनील सिंह पटेल, जिला पंचायत अध्यक्ष वाराणसी पूनम मौर्य, डीएनएस हॉस्पिटल की डायरेक्टर डॉ. रीती सिंह, संतोष यादव, रामचंद्र यादव, धर्मेन्द्र कुमार सहित अन्य सम्मानित लोगों की गरिमापूर्ण उपस्थिति रहीं। इस दौरान हजारों कि संख्या कुश्ती दंगल प्रेमी अखाड़े के आस पास मौजूद रहे। इस ऐतिहासिक कुश्ती दंगल का सफल आयोजन दंगल मालिक पारस नाथ यादव, सुनील यादव तथा व्यवस्थापक रामचन्द्र यादव रहे। आयोजक सुनील यादव ने कुश्ती दंगल में आए मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि व दूर दराज से आए पहलवानों के प्रति आभार व्यक्त किया है।
स्टेट को – ऑडिनेटर उत्तर प्रदेश गोपीनाथ मिश्रा की रिपोर्ट








