उत्तर प्रदेश : बलिया
11 सितम्बर 2025 : SP बलिया श्री ओमवीर सिंह के कुशल निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में ASP (उत्तरी) श्री अनिलकुमार झा के निकट पर्यवेक्षण व CO रसड़ा श्री आलोक कुमार गुप्ता व थानाध्यक्ष नगरा अजय कुमार त्रिपाठी के नेतृत्व में थाना नगरा पुलिस को मिली सफलता ।उल्लेखनीय है कि थाना नगरा पुलिस टीम के उ0नि0 धर्मेन्द्र प्रताप सिंह मय हमराह का0 अमरेन्द्र यादव व का0 ज्योतिष यादव के साथ चेकिंग संदिग्ध वाहन / व्यक्ति एवं विवेचना सम्बन्धित मु0अ0सं0 233/2025 धारा 303(2) 317(2), बीएनएस में मामूर थे कि मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त संदीप राजभर पुत्र महेन्द्र राजभर ग्राम ताड़ीबड़ागाँव थाना नगरा जनपद बलिया उम्र 22 वर्ष को तियराहैदरपुर नहर पुलिया के पास से समय 08.45 बजे गिरफ्तार किया गया, गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से चोरी की 01 अदद मोटर साईकिल चेचिस चेचिस नम्बर MBLHA10EE9HG39714 तथा इंजन नम्बर HA10EA9HDA0646 व नम्बर UP60L4308 हीरो स्प्लैण्डर प्लस बरामद किया गया, गिरफ्तारी अभियुक्त के विरूद्ध थाना स्थानीय पर विधिक कार्यवाही पूर्ण कर मा0 न्यायालय भेजा गया ।सम्बन्धित अभियोग –
1. मु0अ0सं0 233/2025 धारा 303(2), 317(2), BNS थाना नगरा जनपद बलिया ।गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता –
1.संदीप राजभर पुत्र महेन्द्र राजभर ग्राम ताड़ीबड़ागाँव थाना नगरा जनपद बलिया उम्र करीब 22 वर्षबरामदगी –
01 अदद हीरो स्पेलेन्डर प्ल्स, चेचिस नम्बर MBLHA10EE9HG39714, इंजन नम्बर HA10EA9HDA0646, नम्बर UP60L4308गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम –
1. थानाध्यक्ष श्री अजय कुमार त्रिपाठी थाना नगरा जनपद बलिया । 2. उ0नि0 श्री धर्मेन्द्र प्रताप सिंह थाना नगरा जनपद बलिया । 3. कां0 अमरेन्द्र यादव थाना नगरा जनपद बलिया । 4. कां0 ज्योतिष कुमार थाना नगरा जनपद बलिया ।तहसील ब्यूरो चीफ रसड़ा तारकेश्वर गुप्ता की रिपोर्ट

*महत्वपूर्ण सूचना* 📢
*”स्वर विद्रोह टाइम्स”* का व्हाट्सएप पर अधिकृत चैनल उपलब्ध है, चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक कर फॉलो करे –
https://whatsapp.com/channel/0029Va9Ll505q08WpNIJyB2G
*”भारत संरक्षण पार्टी (PIP)”* के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करे –*
https://chat.whatsapp.com/D7G2VrWYHin3abyqi0NsUM
