DM बलिया एवं SP बलिया द्वारा तहसील रसड़ा में की गई जनसुनवाई !
प्राप्त शिकायतों को सुनते हुए सम्बंधित को गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध निस्तारण हेतु दिए गए निर्देश !
जमीन व राजस्व विवादों में पुलिस व राजस्व की संयुक्त टीम कराये निस्तारण !
उत्तर प्रदेश : बलिया
06 सितम्बर 2025 : आज दिनांक को DM बलिया श्री मंगला प्रसाद सिंह व SP बलिया श्री ओमवीर सिंह के द्वारा जनपद बलिया के तहसील रसड़ा में प्रशासनिक टीम के साथ उपस्थित रहकर जन शिकायतों को सुना गया । प्राप्त शिकायतों के समयबद्ध, निष्पक्ष व न्यायोचित निस्तारण हेतु सम्बंधित को कार्यवाही के निर्देश दिए गए । राजस्व से सम्बन्धित प्रकरणों में राजस्व व पुलिस की संयुक्त टीम बनाकर शिकायतों का गुणवत्तापूर्वक निस्तारण निर्धारित समयावधि के अन्दर किया जाए । भूमि विवाद, अवैध कब्जा आदि की शिकायतों का निस्तारण राजस्व व पुलिस की संयुक्त टीम मौके पर जाकर कर निस्तारण करें । सम्बंधित क्षेत्र के कानूनगों व लेखपाल सुनिश्चित करें कि किसी भी हाल में सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा न होने पाए। सभी थानाध्यक्षों को असामाजिक तत्वों को चिन्हित करते हुए निरोधात्मक कार्यवाही किए जाने का निर्देश दिया गया । जनसमस्याओं को सुनते हुए सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रतिदिन जनता दर्शन में आये लोगों की शिकायतों को गम्भीरता से सुना जाए तथा स्थलीय निरीक्षण कर समस्या का समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित किया जाए । सम्पूर्ण समाधान दिवस पर प्राप्त प्रार्थना पत्रों को अधिकारी गुणवत्तापूर्ण ढंग से निस्तारण कराना सुनिश्चित करें । इस मौके पर श्रीमान् उपजिलाधिकारी रसड़ा, CO रसड़ा सहित अन्य अधिकारी / कर्मचारीगण मौजूद रहें ।तहसील ब्यूरो चीफ रसड़ा तारकेश्वर गुप्ता की रिपोर्ट

*महत्वपूर्ण सूचना* 📢
*”स्वर विद्रोह टाइम्स”* का व्हाट्सएप पर अधिकृत चैनल उपलब्ध है, चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक कर फॉलो करे –
https://whatsapp.com/channel/0029Va9Ll505q08WpNIJyB2G
*”भारत संरक्षण पार्टी (PIP)”* के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करे –*
https://chat.whatsapp.com/D7G2VrWYHin3abyqi0NsUM
