वाराणसी के नन्हे कलाकारों व स्थानीय कलाकारों ने प्रस्तुत किए नशा मुक्ति विषय पर सांस्कृतिक कार्यक्रम !
उत्तर प्रदेश : मिर्जापुर (चुनार)
05 सितम्बर 2025 : नगर के लोअर लाइन स्थित प्रजापिता ब्रह्माकुमारी विश्वविद्यालय शाखा चुनार में आगामी 5 अक्टूबर को उद्घाटन होने वाले मेरा भारत नशा मुक्त भारत अभियान के संबंध में आध्यात्मिक स्नेह मिलन एवं शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मां विंध्यवासिनी विश्वविद्यालय मिर्जापुर की कुलपति प्रो. शोभा गौड़, प्रो. कृपाशंकर सिंह पूर्व कुलपति उत्तर प्रदेश टेक्निकल विश्वविद्यालय, प्रो. रविशंकर सिंह पूर्व कुलपति अवध विश्वविद्यालय, सुनीता पाण्डेय कुलसचिव महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ वाराणसी, आनंद त्रिपाठी उप सचिव माध्यमिक शिक्षा परिषद, सत्येंद्र नाथ त्रिपाठी उप सचिवआध्यामिक शिक्षा परिषद, कृष्णकांत शुक्ला, राजकुमार दीक्षित प्राचार्य जीजीआईसी मिर्जापुर रहे । अतिथियों द्वारा मां सरस्वती व सर्वपल्ली डॉ. राधाकृष्णन के चित्र पर दीप प्रज्वलित व माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया । संचालन ब्रह्माकुमारी चंचला बहन और ब्रह्मकुमार दीपेंद्र भाई और धन्यवाद ज्ञापित ब्रह्माकुमारी तारा दीदी ने किया । कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों का सम्मान बैच अलंकरण व अंगवस्त्रम से किया गया।कार्यक्रम में वाराणसी से आए नन्हे बाल कलाकारों में कृष्ण, राधाकृष्ण, राधेकृष्ण द्वारा नशा न करना मान लो कहना, प्यारे भाई बहना होगी बड़ी खराबी और चुनार के स्थानीय कलाकारों द्वारा नशा मुक्ति पर लघुनाटक प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों को मंत्र मुग्ध कर दिया । इस दौरान राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय चुनार कि प्राचार्या प्रो. डॉ. माधवी शुक्ला, डॉ. सेफालिका राय, डॉ. कुसुम लता, डॉ. दीप नारायण, डॉ. दीपक सिंह, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज चुनार की प्रधानाचार्य रश्मि सिंह, प्राथमिक विद्यालय चुनार के प्रधानाचार्य बंशीधर चतुर्वेदी, प्रभंजन कुमार, मॉडल इंटर कालेज के प्रधानाचार्य रविंद्र नारायण सिंह, कृति सागर, शाखा प्रभारी ब्रह्माकुमारी बीनू दीदी, ब्रह्माकुमार पंकज भाई, ब्रह्मकुमारी तारा दीदी, चनतारा, सुनीता, दीपिका, पडरी शाखा प्रभारी ब्रह्माकुमारी गूंजा, भाई सत्यनारायण, नरायनपुर शाखा प्रभारी ब्रह्माकुमारी विद्या, चेतना सुलेखा, भाई पंकज दुबे, जगदीश सहित बड़ी संख्या लोग उपस्थित रहे ।स्टेट को-ऑर्डिनेटर उत्तर प्रदेश गोपीनाथ मिश्रा की रिपोर्ट

*महत्वपूर्ण सूचना* 📢
*”स्वर विद्रोह टाइम्स”* का व्हाट्सएप पर अधिकृत चैनल उपलब्ध है, चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक कर फॉलो करे –
https://whatsapp.com/channel/0029Va9Ll505q08WpNIJyB2G
*”भारत संरक्षण पार्टी (PIP)”* के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करे –*
https://chat.whatsapp.com/D7G2VrWYHin3abyqi0NsUM
